रांची। बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय को अंचल अधिकारी शहर, रांची का प्रभार दिया गया है। शहर अंचल में होने वाले कार्य सुचारू रूप से हों इस आलोक में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शिवशंकर पांडेय को अंचल अधिकारी शहर का प्रभार दिया गया है। उपायुक्त द्वारा दाखिल-खारिज, सर्टिफिकेट एवं अन्य आॅनलाइन कार्य को लेकर आॅफिस आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है।
गौरतलब है कि दो जनवरी को राजस्व सेवा के अधिकारी और रांची के सदर सीओ मुंशी राम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया था। मुंशी राम रांची के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन की मापी को लेकर 37 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। मामले की तफ्तीश के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची के कचहरी स्थित मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी की। 37 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की, जहां से 11 लाख 42 हजार रुपये नगद बरामद किये गये थे।