रांची। साइबर ठगी कर रहे तीन युवकों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को खेलगांव थाना क्षेत्र के पेरतोल गांव स्थित एक निर्माणाधीन मकान से पकड़ा है।

जिनमें मनोरंजन कुमार, निकु कुमार और अखिलेश कुमार शामिल हैं। इनके पास से छह मोबाइल, विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड, एक फर्जी बैंक खाता का एक चेक बुक, एक कार बरामद किया गया। इन लोगों के द्वारा रिलायंस फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन देने और डॉक्टर अप्वाइंटमेंट, बैंक कस्टमर केयर, फ्लिपकार्ड कस्टमर केयर आदि विभिन्न प्रकार से एप बना कर लोगों से साइबर ठगी करते थे। शुक्रवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version