खूंटी। स्वस्थ किसान और स्वस्थ नागरिक से ही देश में स्वास्थ और मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण हो सकता है। किसान यदि स्वस्थ रहेगा,तभी आर्थिक अतिविधि तेज होगी और देश के विकास मे तेजी आयेगी। ये बातें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक(झारखंड बिहार) बीएन सिंह ने कही। क्षेत्रीय प्रबंधक शनिवार को यूनियन बैंक के सौजन्य से सिटीजंस फाउंडेशन द्वारा कर्रा प्रखंड के कुदलूम पंचायत भवन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक न सिर्फ आपकी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और आपके विकास का ध्यान रखता है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखता है। बीएन सिंह ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 106 वर्ष पुराना है और यह सब आपके आशीर्वाद से संभव हो सका है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि आप यूनियन बैंक की निकटतम शाख में जाकर बैंक और सरकार की योजनाओं की जानकारी लें और इसका लाभ उठायें।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार और उप महा प्रबंधक बीके राय ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शशांक सिंह ने किया। शिविर में डॉ रीता कश्यप और डॉ पियंका आनंद ने लगभग तीन सौ मरीजोकी जांच की।
मौके पर जरूररतमंदों को निःशुल्क दवा और चिकित्सीय परामर्श दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटीजंस फाउंडेशन के एपीएम संदीप, अमत और कृष्णा उपाध्याय ने योगदान दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर कुदलूम पंचायत की मुखिया और अन्य ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से अधिकारियों का स्वागत किया।