पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज यहां लालू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रोजेक्ट करने पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि राजद राजनीतिक पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक पार्टी राजद है, उसके वे चेयरमैन हैं, जिसे कंपनी में सीएमडी कहते हैं। इस तरह लालू यादव की पार्टी राजद पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी लालू यादव हैं। जैसे रतन टाटा ने किसी को नियुक्त किया था, उसी तरह इन्होंने भी नियुक्त किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जंगल राज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नए एमडी का अपॉइंटमेंट किया है तेजस्वी यादव के रूप में। यह कोई बड़ी बात नहीं है। बिहार में सब यादव बेकार हैं। एकमात्र लालू प्रसाद यादव के परिवार में ही योग्यता है। इसलिए उन्होंने ऐसा किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है परिवारवाद, पराकाष्ठा है।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ में पापी लोगों के आने की बात कहने पर भी गिरिराज सिंह ने जोरदार तंज कसा। गिरिराज ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि वोट के ठेकेदार मुसलमानों का वोट पाने के लिए बयान दे रहे हैं। चाहे अखिलेश यादव की पार्टी हो, चाहे लालू यादव की पार्टी हो या राहुल गांधी की पार्टी हो, कुंभ के माध्यम से मुसलमानों को खुश करना चाहते हैं।
गिरिराज ने कहा कि कुंभ में हिंदुओं को गाली देकर मुसलमानों का वोट बटोरना चाहते हैं और ऐसे ही लोगों के कारण देश अंजाम भुगत चुका है। पहले भी इतिहास लोगों को मालूम है कि नादिर शाह कैसे आया था लेकिन हिंदुओं और सनातनियों की संस्कृति इतनी मजबूत है कि जितना इस पर अटैक करेंगे, उतना ही मजबूत होगा। जिसको जितना गाली देना है हिंदुओं को गाली दे, मैं तो कहूंगा भारत के सनातनियों से कि अब समय आ गया है भारत के सनातनी और हिंदू अब एक हो, नहीं तो यह वोट के सौदागर..बंटोगे तो कटोगे करेंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा भाजपा को गाली देने वालों को सीएम प्रोजेक्ट करने की बात कहे जाने पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसकी चिंता क्यों करती है। आआपा में सारे भ्रष्टाचारियों की जमात खड़ी है। अरविंद केजरीवाल पत्नी को प्रोजेक्ट करना चाहते हैं और बिहारी को, पूर्वांचलों को गाली दे रहे हैं, इस बार पता चल जाएगा। बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यह वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को सत्ता में आने के बाद इसके खिलाफ जिस काम को शुरू किया है, उसे पूरा करेगी।