धनबाद। मधुबन घटना मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। नामजद आराेपित शेख मोबिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेख मोबिन हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार गोली बरामद हुआ है।
ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है। एसपी ने बताया कि अभी तक मधुबन घटना मामले में 19 आरोपिताें की गिरफ्तारी हो चुकी है। 70 से 80 नामजद आराेपित एवं अप्राथमिक आराेपिताें की पुलिस को अभी भी तलाश है और लगातार छापेमारी जारी है। मधुबन कांड में अबतक कुल 12 एफआइआर दर्ज हाे चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि मधुबन की घटना नौ जनवरी की है। मधुबन थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर बमबाजी-गोलीबारी, आगजनी एवं बाघमारा एसडीपीओ पर पथराव किया गया था।