रांची। कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी सीजीएल टियर-टू परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न
संशोधित पैटर्न के मुताबिक, एसएससी-सीजीएल टियर टू परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है- पेपर वन और पेपर टू। इन दोनों को आगे विभिन्न मॉड्यूल में बांटा गया है। पेपर वन सभी पदों के लिए अनिवार्य है, जिसमें सामान्य विषय शामिल होते हैं। इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर टू के लिए मिलेगा दो घंटे का समय
पेपर 2 खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड टू पदों के लिए आवेदन किया है। अभ्यर्थियों को इस पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।