हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के जरिये सांसद सामूहिक विवाह उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। उत्सव में 101 निर्धन जोड़ों का विवाह कराया जायेगा। इस सामूहिक विवाह का आयोजन दो फरवरी को होगा।
सांसद मनीष जायसवाल गुरुवार को अपनी टीम के साथ विवाह स्थल हजारीबाग स्टेडियम (कर्जन ग्राउंड) पहुंचे और शादी स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों में जुटे लोगों को कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिए। पिछले साल भी सांसद ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की 25 निर्धन बेटियों का कन्यादान किया था। इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, बालदेव बाबू सहित अन्य लोग मौजूद थे।