रांची। ब्राउन शुगर के कारोबार का मास्टरमाइंड कन्हैया कुमार सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान में कार्रवाई करते हुए कन्हैया कुमार समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनमें कन्हैया कुमार, हिमांशु ठाकुर और राकेश कुमार शामिल हैं, इनके पास से ब्राउन शूगर 10.46 ग्राम बरामद किया गया।

शुक्रवार को सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी से पूछताछ करने पर बताया कि कन्हैया कुमार के द्वारा सासाराम के भाभी जी (एक युवती) से ब्राउन शूगर लेकर रांची लाते हैं। इसके बाद ये दोनों और अन्य लड़कों के माध्यम से विद्यानगर, करम चौक, हरमू मैदान, अरगोड़ा, हिनू, रांची स्टेशन के पास ब्राउन शूगर बिक्री कराया जाता है। कन्हैया कुमार ब्राउन शूगर ज्यादातर अपने लड़कों के माध्यम से बेचता है। पुलिस कन्हैया कुमार को काफी समय से खोज रही थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version