पूर्वी सिंहभूम। शंकोसाई के श्यामनगर में चार दिनों से लापता 24 वर्षीय प्रदीप साहू का शव गुरुवार की सुबह स्वर्णरेखा नदी के तट से बरामद किया गया। सुबह श्यामनगर छठ घाट पर कुछ स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए पहुंचे थे, तभी उन्हें नदी के पानी में एक शव तैरता दिखाई दिया। नज़दीक जाने पर शव की पहचान प्रदीप साहू के रूप में हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी।

शव की बरामदगी की खबर मिलते ही प्रदीप के घर में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

परिजनों के मुताबिक, रविवार को प्रदीप अपने तीन साथियों के साथ गया था, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और जो इस समय पुलिस हिरासत में हैं। परिवार का आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर प्रदीप की हत्या कर उसके शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version