रांची। झारखंड में 5 जनवरी 2025 को पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की द्वितीय आकलन परीक्षा। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। बता दें कि इसके लिए शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान अध्यक्ष ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। इसके लिए कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

इतने शिक्षक देंगे परीक्षा
इस परीक्षा में कक्षा 1 से 5 तक को पढ़ाने वाले कुल 9650 और कक्षा 6 से 8 को पढ़ाने वाले 1600 शिक्षक शामिल होंगे। जानकारी हो कि आकलन परीक्षा वैसे पारा शिक्षकों के लिए ली जाती है, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हैं। इस परीक्षा में सफल होने पर शिक्षक के मानदेय में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाती है। वहीं, प्राइमरी और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए अलग-अलग मानदेय निर्धारित होता है।

आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए मिलते हैं 4 अवसर
बताया जा रहा है कि पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 अवसर मिलते हैं। लेकिन ऐसे शिक्षक जो परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनका एक अवसर समाप्त माना जाता है। यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है, जिसमें कक्षा एक से पांच की हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाती है। इसमें 30-30 अंकों की जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा व हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा होती है। बताया गया कि कक्षा 6 से 8 में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) और क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, बाल विकास व मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version