वाशिंगटन। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका ने मादुरो के करीबी कई अन्य नेताओं पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अमेरिका का आरोप है कि मादुरो और उनके सहयोगी नार्को-टेररिज्म और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े रहे हैं। मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में पेश किया जा चुका है, जबकि मादुरो को ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका की जांच एजेंसियों की रडार पर वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज, गृह मंत्री डियॉस्डाडो कैबेलो, रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज, नेशनल असेंबली अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिग्ज और मादुरो के बेटे निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने मादुरो के साथ मिलकर ‘कार्टेल डे लॉस सोल्स’ नामक ड्रग नेटवर्क को संचालित किया।
अमेरिकी आरोप पत्रों के मुताबिक, इस कथित कार्टेल ने कैरिबियन और मध्य अमेरिका के रास्ते अमेरिका में कई टन कोकीन की तस्करी की। मादुरो के बेटे ‘निकोलसिटो’ पर 2020 में ड्रग और हथियारों से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए थे। वहीं डेल्सी रोड्रिग्ज को मादुरो की सबसे करीबी सहयोगी माना जाता है और हाल ही में उन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
डियॉस्डाडो कैबेलो और व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज पर भी अमेरिका में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन घटनाक्रमों से साफ है कि वेनेजुएला की सत्ता संरचना पर अंतरराष्ट्रीय दबाव तेजी से बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में हालात और तनावपूर्ण हो सकते हैं।

