रामगढ़। रामगढ़ जिले में नए साल की शुरुआत के साथ ही अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी। कुज्जू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ स्थित कोयला और बालू व्यवसायी डब्बू सिंह उर्फ सागर सिंह के घर सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की। इस घटना के पीछे राहुल दुबे गैंग का नाम सामने आ रहा है, जिसने रंगदारी नहीं मिलने पर यह हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधी देर रात डब्बू सिंह के घर पहुंचे और अंदर घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनके निशान घर की खिड़कियों, मुख्य गेट और खड़ी गाड़ी पर मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रजत कुमार और ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से कारतूस और एक लेवी पर्चा भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला सीधे तौर पर रंगदारी से जुड़ा हुआ है। राहत की बात यह रही कि इतनी गोलियां चलने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। व्यवसायी डब्बू सिंह ने बताया कि हाल ही में बालू घाट का टेंडर लेने के बाद से ही उन्हें राहुल दुबे गैंग के नाम से धमकी भरे फोन आ रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी पहले ही पुलिस को दी थी।
फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

