गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपतडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग और मारपीट की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी। इस मामले में जमुआ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रामू साव (द्वारपहरी निवासी) सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की और बताया कि सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद सोमवार देर शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।घटना रविवार की बताई जा रही है, जब संतोष कुमार विश्वकर्मा ने जमीन खरीदारी के बाद पूरा पैसा नहीं देने पर आरोपी रामू साव और विजय साव (दोनों द्वारपहरी निवासी) ने पहले हवाई फायरिंग कर लोगों में आतंक पैदा किया। इसके बाद पिस्टल के बट से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया। पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू की और रामू साव समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। इस घटना से जमीन विवादों की गंभीरता एक बार फिर उजागर हुई है, जहां छोटे विवाद भी हिंसक रूप ले रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version