धनबाद। निरसा थाना क्षेत्र के निराशा बाजार के समीप फुटपाथ पर स्थित 13 से अधिक दुकानें नए साल की देर रात भीषण आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग लगने की इस घटना में अनुमानित 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभावित दुकानों में तीन चिकन-मुर्गा की दुकानें, तीन होटल/खाने-पीने की दुकानें, एक सैलून, तीन फल दुकानें और तीन कपड़ों की दुकानें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

आग की सूचना मिलते ही डीवीसी मैथन सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड और एमपीएल की एक फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीआईएसएफ की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।

घटना के बाद दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एक दुकानदार सुजीत रविदास ने बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। उनके अनुसार उन्हें सात से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यदि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंचती, तो कई दुकानें बचाई जा सकती थीं।

एक कपड़ा दुकानदार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा और सामान जल चुका था। उन्हें तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं एक अन्य दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में रखा इनवर्टर, फ्रिज, चिकन और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। उन्होंने प्रारंभिक नुकसान दो से तीन लाख रुपये बताया है, हालांकि वास्तविक नुकसान इससे अधिक होने की संभावना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version