काठमांडू। नेपाल के झापा जिले में स्थित भद्रपुर (चंद्रगढ़ी) हवाईअड्डे पर शुक्रवार रात हुई बुद्ध एयर विमान दुर्घटना की जांच के लिए काठमांडू से एक उच्चस्तरीय तकनीकी टीम शनिवार सुबह मौके पर पहुंच गई है। नेपाली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश चंद्र लाल कर्ण के नेतृत्व में यह टीम दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच करेगी।
जांच दल में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ बुद्ध एयर की तकनीकी टीम भी शामिल है। टीम आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ भद्रपुर हवाईअड्डे पहुंची है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, काठमांडू से झापा के लिए उड़ान भरने वाला बुद्ध एयर का एटीआर-72 विमान (फ्लाइट यू4-901) लैंडिंग के दौरान रनवे के पूर्वी हिस्से में करीब 300 मीटर तक ओवररन हो गया। विमान घास, झाड़ियों और मिट्टी में धंस गया, जिससे हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
झापा जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, विमान में कुल 56 लोग सवार थे, जिनमें 51 यात्री, चार चालक दल के सदस्य और एक विमान इंजीनियर शामिल थे। इस हादसे में सह-पायलट समेत सात लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल विमान को हटाने और रनवे की जांच का कार्य जारी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा।

