सारण। बिहार के सारण जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस ने महा-अभियान चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ दी है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर बीते एक माह में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 1375 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें हत्या, लूट, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों के अपराधी शामिल हैं।
शराबबंदी और अवैध हथियारों पर प्रहार शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस ने जिले भर में युद्ध स्तर पर छापेमारी की। इस दौरान 32,973 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई और 152 अवैध भट्ठियों को जमींदोज कर दिया गया। मद्यनिषेध के उल्लंघन में सबसे अधिक 650 गिरफ्तारियां हुईं। इसके अलावा पुलिस ने 15 देशी कट्टे, 26 कारतूस और 12 मैग्जीन समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
बड़ी बरामदगी और सजा का शिकंजा पुलिस की कार्रवाई केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रही। प्रभावी पैरवी के चलते एक महीने में 16 अपराधियों को सजा दिलाई गई, जिनमें 5 को आजीवन कारावास मिला है। पुलिस ने 1.45 लाख नकद, 53 मोबाइल, 4 किलो चांदी और चोरी की गाड़ियां भी बरामद कीं। एक मानवीय सफलता में पुलिस ने अपहृत नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध मुक्त सारण के लिए यह कड़ा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

