बरवाडीह। बरवाडीह में जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई ने एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गुरुवार मध्यरात्रि में नियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा एफसीआई गोदाम को सील किया गया था।
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई ने बीडीओ रेश्मा रेखा मिंज और अंचलाधिकारी लवकेश सिंह की उपस्थिति में गोदाम का ताला खुलवाया। इसके बाद गोदाम में रखे चावल की गहन जांच की गई।इस संबंध में आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जांच की गई। जांच के दौरान चावल की गुणवत्ता सही पाई गई, लेकिन चावल के बोरों में टैगिंग रसीद नहीं मिली, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उक्त चावल किस मिल से आया है। टैगिंग रसीद के अभाव को गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।
निरीक्षण के समय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और एफसीआई के एजीएम भी मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।फिलहाल, एफसीआई गोदाम में चावल की आपूर्ति और रिकॉर्ड से जुड़ी पारदर्शिता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।जिनका जवाब जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा।

