काराकस (वेनेजुएला)। वेनेजुएला की राजधानी काराकस में राष्ट्रपति भवन पालासिओ डी मिराफ्लोरेस के पास गोलीबारी और जोरदार धमाकों की आवाज के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने की खबरों के दो दिन बाद देश में पहले से ही तनाव बना हुआ है। इस बीच उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी के आसमान में एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग देखी गई। सोशल मीडिया पर सामने आए सत्यापित वीडियो में हवाई फायरिंग और गोली चलने की आवाज साफ सुनी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के पास स्थित उरडानेटा एवेन्यू इलाके में अचानक गोलियों की आवाज गूंजी, जिससे लोग दहशत में आ गए।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति भवन के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन नजर आने के बाद यह फायरिंग की गई। बाद में बताया गया कि यह सुरक्षा बलों की सतर्कता के तहत की गई रक्षात्मक कार्रवाई थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल आमतौर पर हवाई खतरों जैसे ड्रोन या मिसाइल से निपटने के लिए किया जाता है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस घटना में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है, हालांकि अमेरिका हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं वेनेजुएला के सूचना और विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

