बड़कागांव (हजारीबाग): बड़कागांव स्थित होरम गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा गीता कुमारी की शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उसकी मौत क्लासरूम में फांसी लगाकर हुई है, जबकि परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रा की पिटाई किये जाने से मौत हुई है। घटना सुबह 10:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्रा गीता कुमारी ऊपर के तल्ले में स्थित क्लासरूम की छत से फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। विद्यालय परिवार द्वारा उसे फांसी से उतार कर करीब दो घंटे के बाद इलाज के नाम पर मोटरसाइकिल से बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उधर, छात्रा के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि उसे पीट-पीट कर मारा गया है। घटना की सूचना पाकर हजारीबाग के अपर समाहर्ता भीष्म कुमार, बीडीओ सह सीओ अलका कुमारी एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह थाना प्रभारी अकील अहमद दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे और मामले की छानबीन की।
वार्डेन को गिरफ्तार करने की मांग : घटना से गुस्साये ग्रामीणों द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बाहर काफी हो-हंगामा किया गया। आक्रोशित ग्रामीण वार्डेन संघ मित्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। परिजन एवं प्रशासन के आने के पूर्व फांसी पर लटक रही बच्ची को उतारना, दो घंटे तक मृतक बच्ची को विद्यालय में ही रखना और इस दौरान विद्यालय में बाहर से ताला बंद कर देना समेत कई मामले विद्यालय प्रबंधन को संदेह के घेरे में लाता है।
मामले की जांच होगी : एडीएम
कस्तूरबा विद्यालय में गीता कुमारी संदेहस्पद मौत को लेकर मामले की जांच करने पहुंचे एडीएम विष्णु कुमार ने कहा कि गीता के अभिभावक द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इधर घटना की जानकारी लेने डीइओ सरिता दादेल, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह, बीडीओ अलका कुमारी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, शिवलाल महतो सहित कई लोग विद्यालय परिसर पहुंचे।
फोन पर लड़के से करती थी बात, इसलिए लगी थी फटकार : वार्डेन
वार्डेन संघ मित्रा ने कहा कि उक्त छात्रा के पास एक सिमकार्ड पूर्व में मिला था। उस सिम से झारखंड महाविद्यालय के छात्र तपेश्वर कुमार से बात करने की शिकायत आयी थी। 3 फरवरी को इस संबंध में उसे डांट-फटकार लगायी गयी थी। 6 फरवरी को उनके पिता शंकर महतो को विद्यालय में बुलाया जाना था। शनिवार सुबह विद्यालय के खेलकूद कार्यक्रम से निष्क्रिय करने के बाद वह गायब हो गयी। विद्यालय में रासायनिक विज्ञान की पढ़ाई शुरू होने पर उसे ढूंढ़ा गया, तब बगल के क्लासरूम को बाहर से बंद पाया गया। दरवाजा तोड़े जाने पर उसे फांसी पर लटकते हुए देखा गया। तपेश्वर कुमार इसी थाना क्षेत्र के पलांडु गांव का रहनेवाला है, जबकि छात्रा गीता कुमारी गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम कोंसी की रहनेवाली थी। वह 2010 में इस विद्यालय में छठी क्लास में नामांकन करा कर पढ़ रही थी।