नई दिल्ली: करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को अब कई दिनों बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। 1 से 18 जून तक होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही पूल में रखा गया है।
दोनों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का चौथा मैच 4 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे कई दिनों बाद दोनों टीमों के बीच मैच देखने के लिए करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म होगा।
बेहद ही रोमांचक चैम्पियंस ट्रॉफी में एक ओर जहां शीर्ष टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए भरपूर कोशिश करेगी तो वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच रोमांचकता से लैस होगा।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेले गए वल्र्ड टी-20 में हुआ था। दूसरे ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।