मुंबई: उपनगरीय मानखुर्द में शुक्रवार की सुबह सार्वजनिक शौचालय का एक हिस्सा ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर इंदिरा नगर इलाके में हुई। वृहन्नमुंबई नगर निगम के आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब कुछ लोग सार्वजनिक शौचालय के भीतर थे और कुछ बाहर इंतजार कर रहे थे। इसकी वजह से कुछ लोग सेप्टिक टैंक में जा गिरे।
उन्होंने कहा, ‘हमारे कंट्रोल रूम पर सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर फोन आया और हमने तुरंत ही दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने वहां से 3 शवों को बाहर निकाला।’ उन्होंने कहा, ‘घायलों को उपनगरीय राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।’ मुंबई पुलिस के प्रवक्ता अशोक दूधे ने बताया कि मानखुर्द पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की जांच कर रही है।
हादसा उस झुग्गी बस्ती में हुआ जहां रोजाना करीब 5,000 लोग इस पब्लिक टॉइलट का इस्तेमाल करते हैं। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शौचालय के रखरखाव का काम महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड डेवल्पमेंट अथॉरिटी (MHADA) करती है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शौचालय के खस्ताहाल होने की कई शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।