श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार फारूक ने अपने समर्थकों के साथ यहां एक विरोध प्रदर्श करने की तैयारी की थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने फारूक के खिलाफ यह कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने एक कश्मीरी को मौत की सजा सुनाई है, जिसके खिलाफ अलगाववादियों ने शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था।
बता दें कि अदालत ने जिसे मौत की सजा सुनाई है उसका नाम मुश्ताक अहमद है, और वह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले का रहने वाला है। जिसके खिलाफ अलगाववादी पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही फारूक को निगीन स्थित आवास में ही नजरबंद किया गया है।