नई दिल्ली। दिल्ली हाइ कोर्ट को शुक्रवार सुबह एक ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिलने के बाद अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी और पूरे परिसर को खाली कराया गया।
धमकी भरा ई-मेल हाइ कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को सुबह 10:41 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और नमाज़ के बाद जज के चैंबर में विस्फोट हो सकता है। मेल में दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली करने की चेतावनी दी गई थी।
जैसे ही जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को 12:25 बजे कॉल मिली थी, जिसके बाद दो गाड़ियां भेजी गईं। न्यू ब्लॉक को पूरी तरह से खाली कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
कोर्ट की कई सुनवाई स्थगित कर दी गई हैं और कई कोर्ट रूम अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। पुलिस और साइबर सेल मेल की उत्पत्ति और प्रामाणिकता की जांच कर रही हैं।
फिलहाल कोर्ट परिसर में सुरक्षा चाक-चौबंद है और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश जारी है। सुरक्षा कारणों से आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।