दुबई : विराट कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड को हराकर भारत टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

कोहली दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से 28 अंक आगे है जबकि आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं. कोहली टेस्ट में दूसरे और वनडे में तीसरे स्थान पर है.

वह सभी प्रारुपों में शीर्ष तीन में काबिज एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमरा दूसरे स्थान पर हैं जबकि इमरान ताहिर उनसे चार अंक पीछे हैं. आर अश्विन सूची में आठवें स्थान पर हैं जबकि आशीष नेहरा 24वें स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के जो रुट पांचवें स्थान पर पहुंच गए जबकि युजवेंद्र चहल 92 पायदान चढ़कर 86वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version