चतरा/ सिमरिया: झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यायल से छात्राओं को परीक्षा दिलाने सिमरिया आ रही मोना नामक यात्री बस लावालौंग के कल्याणपुर के पोखानी मोड़ के पास पलट गयी, जिसमें 26 छात्राएं व उपचालक घायल हो गये. उक्त वाहन में 45 छात्राएं बैठी थीं. ग्रामीणों की मदद से सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक गायब थे. एएनएम व स्थानीय क्लिनिक के चिकित्सकों द्वारा लड़कियों का उपचार किया गया. एसडीओ ने अस्पताल से नदारत चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. आश्चर्यजनक रूप से बाद में घायल छात्राओं की सिमरिया अस्पताल में परीक्षा ली गयी. उसे ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया.
इस दौरान जिले के डीइओ उपस्थित थे. उनकी आज मैट्रिक के अंगरेजी विषय की परीक्षा थी.
उपचालक के अतिरिक्त घायल हुई सभी 26 छात्राओं को सह लेखिका उपलब्ध करायी गयीं और परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया गया. छात्राओं से कहा गया कि प्रश्नों के उत्तर वे बोलें और उनकी सहलेखिका उन्हें उत्तरपत्र पर लिखेंगी. पांच गंभीर छात्राओं के साथ भी ऐसा ही किया गया और दो घंटे परीक्षा लेने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रवाना किया गया.
घटना के बाद जब छात्राओं को अस्पताल लाया गया तो उनकी चीख से पूरा अस्पताल गूंज रहा था और वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीओ सहित डीईओ, डीएसई, इंस्पेक्टर सहित अन्य अस्पताल पहुंचे. गंभीर रूप से घायल हुई पांच छात्राओं व उपचालक को रांची रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल छात्राओं जिन्हें इलाज के लिए राजधानी रांची रेफर किया गया, उनकी भी पहले परीक्षा ली गयी. इन छात्राआें के नाम शांति, अनीता, अंजू, रेशमी व केशिया है.
घायल छात्राओं व उपचालक के नाम : चंचला कुमारी, शांति कुमारी, नमिता कुमारी, पूजा, काजल, खुशबू, खुशबू, खुशबू, पूनम, रेखा, अनीशा, किरण, गुड़िया, सतवंती, अनीता, नीतू, मुनिता, अंजू, रेशमी, मंजू, लक्ष्मी, केशिया, आरती और उपचालक संजय गंझू.
इन्हें रेफर किया गया
शांति, अनीता,अंजू, रेशमी, केशिया और उपचालक संजय गंझू को रांची रेफर किया गया.