रांची: देश के 23 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। यह बात बुधवार को नई दिल्ली रेलवे बोर्ड कार्यलय से प्रोजेक्ट का आॅनलाइन उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कही। इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन में एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पीपीपी मोड पर इसे विकसित किया जाएगा। इसके लिए रांची रेल मंडल डेवलपर कंपनी को पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगा। रांची रेल मंडल के डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त
बोझ नहीं डाला जाएगा। वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने में लगभग 4-5 वर्ष लगेंगे। इस मौके पर रांची रेल मंडल में डीआरएम, एडीआरएम विजय कुमार, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, जोनल आॅफिसर विशाल आंनद सहित प्रोजेक्ट के लिए टेंडर डालने वाली कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version