रांची : लाला लाजपत राय स्कूल के एक छात्र ने पढ़ाई के दबाव में आकर आत्मदाह करने की कोशिश की. इस प्रयास में छात्र के शरीर का 65 प्रतिशत हिस्सा जल गया. उसे देवकमल अस्पताल में भरती कराया गया है. अभी हालत स्थिर बतायी जा रही है. लाला लाजपत राय स्कूल में 12 वीं के छात्र आशुतोष ने पढ़ाई के दबाव से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया.

उसने क्लास में ही पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को जलाने की कोशिश की. छात्र और शिक्षकों ने उसे बचाने की कोशिश की. उसे तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस ने आशुतोष से बात की. आशुतोष ने अपने बयान में पढ़ाई के दबाव का जिक्र किया.

पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले की पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. हालांकि अबतक स्कूल के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. देवकमल अस्तपाल में आशुतोष का ईलाज चल रहा है. छात्र की हालत अभी स्थिर है और वह बतचीत करने की हालत में है. डॉक्टरों की कोशिश होगी कि संक्रमण फैलने ना दिया जाए अगर पीड़ित छात्र के शरीर में संक्रमण फैल गया तो समस्या हो सकती है. छात्र के पिताजी नहीं है . अपनी बुआ के पास रहकर आशुतोष पढ़ाई कर रहा है. परिजनों की मानें तो आशुतोष पढ़ने में अच्छा है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version