अफगानिस्तान/काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत से खबर है की एक पुलिसकर्मी ने अपने कुछ साथी पुलिसकर्मियों पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस हमले को आतंकी हमले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तालीबान से संबंधित एक पुलिसकर्मी अर्द्ध रात्रि में तालीबानी आतंकियों से संपर्क किया और घटना को अंजाम दे दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी हथियार और बारूद के साथ आतंकियों के जा मिला था।