पिछले दिनों लेखिका शोभा डे के ट्वीट के चलते चर्चा में आए मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत के लिए शोभा डे का ट्वीट अच्छा साबित हुआ। जोगावत को उनके इलाज के लिए मुफ्त ट्रीटमेंट ऑफर हुआ है, जिसके बाद वह इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए हैं। सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया है।

कुछ दिनों पहले मशहूर लेखिका शोभा डे के ट्वीट की वजह से चर्चा में आए मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी बदल गई है। जोगावत को उनके इलाज के लिए मुफ्त ट्रीटमेंट ऑफर हुआ है, जिसके बाद वह मुंबई इलाज के लिए रवाना हो गए हैं।

सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत को मुफ्त इलाज का ऑफर दिया है।

इलाज के लिए मुंबई रवाना होने से पहले इंस्पेक्टर ने कहा है कि शोभा डे के गलत ट्वीट ने मेरी जिंदगी बदल दी है, उनके एक गलत ट्वीट के बाद मेरी बीमारी के इलाज के लिए जिस तरह से लोगों का सपोर्ट मिला है, वह काफी अच्छा है।

गौरतलब है कि शोभा डे ने 21 फरवरी को एक मोटे पुलिस वाले की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, आज मुंबई में काफी भारी पुलिस बंदोबस्त है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया था।

मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मिस डे हमें मजाक पसंद है, लेकिन इस बार बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह यूनिफॉर्म और यह पुलिसवाला हमारा नहीं है। हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और भी बेहतर जिम्मेदारीपूर्ण रवैये की उम्मीद करते हैं। मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के बाद ही शोभा डे ट्विटर यूजर के निशाने पर आ गईं थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version