समाजवादी पार्टी के तख्ता पलट के बाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लगा है. परिवार में पहले से ही बर्चस्व का लड़ाई कायम था. एक तरफ जहां अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल और पिता मुलायम साथ थे तो वही अखिलेश अपने चचेरे चाचा रामगोपाल यादव के कहने पर चल रहे थे.

अब मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश का खेल बिगाड़ दिया है. आज लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने 14 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. इस कड़ी में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर रखा गया है. जब अखिलेश और मुलायम के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर जंग छिड़ा था.

तभी से खबर आ रहा था कि चुनाव चिन्ह जब्त होने पर मुलायम लोक दल से अपना उम्मीदवार उतार सकते है.

हलांकि मुलायम सिंह यादव ने ये साफ़ किया था कि 9 फरवरी से पहले शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे उसके बाद अखिलेश के लिए. लेकिन ऐसे में लोक दल के तरफ से स्टार प्रचारक बनने से अखिलेश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब देखना होगा कि आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version