गुरमेहर कौर के मामले पर ट्वीट करके सोशल मीडिया पर निशाने पर आए भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा ट्वीट गुरमेहर को लेकर नहीं है। लोगों ने उस ट्वीट का अपने तरीके से मतलब निकाला।

सहवाग ने ये ट्वीट किया था
वीरू ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि बैट में है दम। तस्वीर पर लिखा था-दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए। यह गुरमेहर के उस वीडियो मैसेज का जवाब समझा जा रहा था जिसमें गुरमेहर ने कहा था- पाकिस्तान ने नहीं, जंग ने मेरे पिता को मारा।

वीरू ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने जो ट्वीट किया था वे अचानक आया एक विचार था।

गुरमेहर को दुख पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। यह एक तरह से मजाक था, पर लोगों ने इसे अपने-अपने हिसाब से बना लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version