धनबाद: मंगलवार को शिक्षक ने शिष्य और गुरु के रिश्ते को शर्मसार किया है। 26 साल के एक शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्रा से दुष्कर्म कर डाला। पीड़ित छात्रा को यह शिक्षक पहले भी अपनी हवस का शिकार बना चूका है। मामला धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय टू का है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब इस विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने घर गयी। छात्रा के घर पहुँचने के साथ ही उसकी तबियत खराब हो गयी। छात्रा की माँ ने जब उससे पूछा तब छात्रा ने रोते हुए उस वहशी शिक्षक की करतूत बताई। पीड़ित छात्रा के परिजन आज जब विद्यालय पहुँचे तब आरोपी शिक्षक और प्रिंसिपल दोनों फरार मिले। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों द्वारा विद्यालय में हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पुलिस पहुँची और फिलहाल मामले को शांत कराया। इसकी लिखित शिकायत सरायढेला थाना में की गयी है। छात्रा ने बताया कि जब वह वाशबिन में हाँथ धो रही थी तभी कम्प्यूटर शिक्षक रंजन कुमार आर्य वहाँ पहुचा और उसका का हाथ पकड़कर खींचते हुए स्टाफ रूम ले गया। स्टाफ रूम का दरवाजा बंद कर शिक्षक रंजन ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके साथ ही शिक्षक ने छात्रा को इस बात को किसी को भी बताने से माना किया। शिक्षक ने धमकी भी दिया कि यदि यह बात किसी को बताई तो तुम्हे जान से मार देंगे। उसके बाद छात्रा डरी सहमी अपने घर गयी। घर पर छात्रा की तबियत बिगड़ी देखकर उसकी माँ ने जब पूछा तब छात्रा ने रोते हुए उस वहशी दरिंदे की दरिंदगी अपनी माँ को बताई। परिजनों द्वारा इस सम्बन्ध में कल प्रिंसिपल से बात की गयी थी कल प्रिंसिपल विद्यालय में मौजूद था। लेकिन आज प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षक दोनों ही फरार है।
इसके बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ पुलिस के विद्यालय से जाते ही परिजनों एवं स्कुल के अन्य अभिभावक वहां आ पहुचे और विद्यालय में ताला जड़ दिया। इसके साथ ही गोविंदपुर धनबाद सड़क मार्ग को सरायढेला केंद्रीय विद्यालय के समक्ष घंटो जाम लगा रहा। वही एसडीएम महेश संथालिया ने मौके पर जाकर सभी को समझाया और कहा इसकी जाच होगी और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वही परिजनों का कहना था की जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे वरना हम सभी सड़क पर उतरेगे।