धनबाद। सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर एक अधिवक्ता की ओर से सुनवाई के दौरान जूता फेंकने की कोशिश के विरोध में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना के खिलाफ गुरुवार को शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाल कर विरोध जताया।

आक्रोश रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय (कलेक्टरेट) पहुंची, जहां धनबाद के उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। रैली में शामिल लोगों ने आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि यह घटना न सिर्फ न्यायपालिका बल्कि संविधान और देश की गरिमा का अपमान है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था के प्रमुख हैं, ऐसे में इस तरह की हरकत मानवता को शर्मसार करने वाली है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version