झुमरीतिलैया: कोडरमा रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र के पार्किंग स्थल से मंगलवार की सुबह पुलिस बल के एक जवान का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मनोज कुमार (35 वर्ष), पिता बैजनाथ महतो, पिपरवार, जिला बोकारो निवासी पूर्व में तिलैया थाना में पैंथर जवान के रूप में कार्यरत था। वर्तमान में वह पीसीआर वैन का चालक था। बीती रात्रि लगभग 11-12 बजे स्टेशन के समीप एक दुकान में पहुंचकर उसने सब्जी से भरा एक थैला दुकान में रखा तथा अपनी मोटरसाईकिल बीएसएफ कैंप में लगाकर दुकानदार से कहा कि वह 2 बजे रात तक आयेगा। सुबह उसका शव रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल से बरामद किया गया। घटना की जानकारी होने पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद एवं तिलैया थाना प्रभारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं जीआरपी थाना में मृतक की पत्नी नीलम देवी के द्वारा एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में उसने कहा है कि उसके पति ने रात्रि लगभग 10 बजे उसे फोन कर कहा था कि एक पार्टी में जाना है, लेट से आउँगा, तुमलोग खा पीकर सो जाना। उसने आवेदन के माध्यम से अपने पति की हत्या किये जाने की बात कही है। वहीं पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Previous Article2019 तक पूरे झारखंड में बिजली पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध: रघुवर
Next Article शिक्षक ने चौथी कक्षा की छात्रा से किया दुष्कर्म