रांची: पुलिस ने 86 हजार 600 रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को अरेस्ट किया है। 100-100 के जाली नोटों के साथ दो लोगों को पुंदाग से अरेस्ट किया गया है। हटिया एएसपी सुजाता वीणापानी ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आइएसएम चौक पुंदाग के पास से जाली नोटों के साथ कमलेश कुमार राय और अजय कुमार गुप्ता अरेस्ट हुए हैं।
रांची में छापे जा रहे हैं “100 के नकली नोट : अजय कुमार गुप्ता के जगन्नाथपुर स्थित किराये के घर पर पुलिस ने छापामारी की, जहां से 66 हजार 800 रुपये जब्त किये गये। वहीं लालपुर थाना क्षेत्र के रेडियम रोड में रहनेवाले कमलेश कुमार राय के घर से पुलिस ने 19 हजार 800 रुपये के नकली नोट जब्त किये। हटिया एएसपी सुजाता वीणापानी ने बताया कि सभी जाली नोट सौ-सौ रुपये के हैं। इनकी सीरीज एक ही है और इसकी छपाई रांची में हुई है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। संभावना है कि और भी कई लोग इस जाली नोट के कारोबार में शामिल हैं। इस छापामारी दल में अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह और पुंदाग ओपी प्रभारी मो. फारूक समेत अन्य जवान शामिल थे।
Previous Articleवेलेंटाइन डे पर लॉन्च होगी होंडा की सिटी सेडान
Next Article सीएम ने कहा पहचान हो गयी है