रांची: रांची सहित राज्य के अन्य नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स जमा करने की अवधि 15 दिन बढ़ा दी गयी है। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि अब 23 फरवरी तक जनता होल्डिंग टैक्स जमा कर सकती है। इससे पहले अंतिम तिथि 8 फरवरी थी। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सेल्फ असेस्मेंट में हो रही परेशानी और टैक्स जमा करने में अफरा-तफरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार ना करें। 23 तारीख से पहले हर हाल में अपने घरों का एसेस्मेंट कर टैक्स जमा कर दें।
सीपी सिंह ने बताया कि रांची के ढाई लाख मकानों में से 85,021 मकानों का एसेस्मेंट हो चुका है और अब तक नगर निगम में 17 करोड़ 92 लाख 68 हजार रुपये जमा हुए हैं। धनबाद में 2 लाख 19 हजार घरों में से 32 हजार लोगों ने सेल्फ असेस्मेंट किया है और वहां 5 करोड़ 20 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा हुए हैं।

घूस मांगनेवाले पदाधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ होगी एफआइआर
सीपी सिंह ने कहा कि नगर निगम के आॅफिस के अलावा वार्ड पार्षदों के कार्यालयों में भी टैक्स जमा हो रहा है। मंंत्री ने जनता से अपील की है कि अगर इस काम में कोई पदाधिकारी और कर्मचारी एक रुपया भी मांगता है, तो आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version