रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 31 मार्च 2017 तक अतिरिक्त 805 गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गांवों में बिजली पहुंचायी जाती है, वहां उजाला दिवस मनायें। गांव की समृद्धि में बिजली एवं सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है। 2019 तक पूरे झारखंड में बिजली पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए विद्युत उत्पादन, संचरण एवं वितरण तीनों का काम एक साथ किया जा रहा है। उक्त बातें सीएम ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में ऊर्जा विभाग की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए संसाधन की कमी नहीं होगी। रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरइसी) आवश्यकतानुसार वित्त पोषण के लिए तैयार है। आरइसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ पीवी रमेश ने कहा कि वे ऊर्जा के क्षेत्र में झारखंड की किसी भी परियोजना के वित्त पोषण के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आरइसी के 32 इंजीनियर झारखंड के विभिन्न जिलों में गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित समय में परियोजना को पूरा करने के लिए यदि अतिरिक्त मैन पावर की आवश्यकता होगी, तो लगाया जायेगा।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल का भी निर्देश है कि पूरे झारखंड में 2019 तक बिजली पहुंचाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाये। आरइसी मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में भी भाग लेगा एवं झारखंड की बिजली परियोजनाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। रमेश ने कहा कि आरइसी के अध्यक्ष पद का पद्भार ग्रहण करने के पश्चात उनका पहला दौरा झारखंड का ही है। बैठक में विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार और आरइसी के दिनेश अरोड़ा उपस्थित थे।
2019 तक पूरे झारखंड में बिजली पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध: रघुवर
Previous Articleजनता के टैक्स से दी जाती है तनख्वाह
Next Article संदिग्ध अवस्था में मिला पुलिस जवान का शव
Related Posts
Add A Comment