मुंबई: हार्विक देसाई (75) और हिमांशु राना (58) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अनूकुल रॉय की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने बुधवार को इंग्लैंड अंडर-19 टीम को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल गए दूसरे एकदिवसीय मैच में 123 रनों से मात दी। इसी के साथ मेजबानों ने पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राना और देसाई की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए।
मेजबानों ने इंग्लैंड को 33.4 ओवरों में 158 रनों पर ही समेट कर जीत हासिल की। इंग्लैंड की तरफ से पिछले मैच के हीरो डेलरे रॉवलिंस ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।