राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। वसुंधरा ने इस बजट के जरिए किसानों, गरीबों और युवाओं को साधने की कोशिश की है। किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया गया है। वसुंधरा ने बजट भाषण में सशक्त राजस्थान पर फोकस किया। उन्होंने बजट पढ़ने के साथ ही सशक्त राजस्थान बनाने के संकल्प को दोहराया। विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बजट में युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हुए राजे ने कहा कि प्रदेश में एक लाख रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राजे ने जहां किसानों के लिए 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया वहीं शिक्षा के क्षेत्र में 77 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया।
Related Posts
Add A Comment