आजाद सिपाही संवाददाता
दुमका। लोकसभा चुनाव के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स और पुलिस को लैंडमाइंस विस्फोट के जरिये उड़ाने और आतंक फैलाने की नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। बुधवार को सशस्त्र सीमा बल और झारखंड आर्म्ड पुलिस ने नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र के जोड़ाआम में एक जॉइंट आॅपरेशन चलाकर 100 किलोग्राम आइइडी (कैन बम), 77 जिंदा कारतूस और कई मैगजीन समेत नक्सल साहित्य बरामद किया।

सभी बरामद आइइडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। एसपी वाइएस रमेश के मुताबिक एसएसबी और दुमका पुलिस ने एक बार नक्सलियों की साजिश को विफल कर दिया है। एसएसबी और पुलिस की लगातार कार्रवाई से कई नक्सली जल्द ही आत्मसमर्पण करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है और नक्सलियों की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी। गौरतलब है कि बीते 23 फरवरी को एसएसबी और पुलिस ने गोपीकांदर से 17 आइइडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version