रांची। सीएम रघुवर दास ने कहा है कि पूरे विश्व में भारतीय सेना की एक अलग पहचान है। इतिहास गवाह है कि जब-जब पाकिस्तान ने भारत पर ओछी हरकत या हमला किया है, तब-तब भारतीय सेना ने आतंकियों और पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 1965, 1971, कारगिल युद्ध और वर्तमान में पुलवामा हमला के बाद भारतीय सैनिकों ने आतंकियों को अपने शौर्य और पराक्रम से धूल चटाया है। सीएम बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हुआ है। वर्ष 1971 के युद्ध के बाद भारत की वायु सेना ने 26 फरवरी को फिर से अपना पराक्रम का प्रदर्शन दिखाया है। वर्तमान समय में देश पूर्ण रूप से सुरक्षित हाथों में है। विगत 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा सीआरपीएफ सैनिकों की शहादत के बदले 400 आतंकियों को मारकर बदला चुकाया गया है। पूरा देश और झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता भारतीय वायु सेना को नमन करती है, जिन्होंने शहीदों के परिवार के आश्रितों के दिल को ठंडक पहुंचायी है। उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में चल रही आतंकवादी गतिविधियों को ध्वस्त करने वाले 12 पायलट कैप्टन को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने एयर चीफ मार्शल वीरेंद्र सिंह धनोआ को भी बधाई दी। कहा कि इन्होंने पूरे देश में झारखंड का मान बढ़ाया है। झारखंड वीरों की भूमि है। एयर चीफ मार्शल धनोआ ने फोर्स के द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा वर्तमान स्थिति की मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार की कार्रवाई से पाकिस्तान सुधरेगा।