आजाद सिपाही संवाददाता
भवनाथपुर/वंशीधर नगर। विधायक भानु प्रताप शाही की पार्टी नवजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 51 गरीब एवं असहाय कन्याओं की सामूहिक दहेज रहित विवाह वैदिक रीति रिवार के साथ करवाया गया। इस बावत भवनाथपुर के टॉउनशीप में आयोजित इस सामुहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये। जिन्हे विधायक भानु प्रताप शाही सहित क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी इस शादि समारोह के गवाह बने तथा नवदंपती को आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर शादि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ी ने कहा कि यह सामूहिक आदर्श विवाह समारोह का आयोजन राजनीति से प्रेरित नहीं है। बल्कि इस शादी समारोह का आयोजन मैंने अपने गुरु के आदेश पर किया है। आदर्श विवाह समारोह के आयोजन के पीछे समाज से दहेज रूपी राक्षस को समाप्त करना है। क्योंकि आज भी दहेज प्रथा एक गंभीर समस्या बनी हुई है। विधायक भानु ने कहा कि समाज के लोग जो भूलते जा रहे हैं।
विधायक भानु के बहन-बहनोई ने किया कन्यादान: सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में 51 गरीब कन्याओं का कन्यादान विधायक भानु प्रताप शाही की बहन सोना सिंह और बहनोई गंगेश्वर सिंह ने किया। विवाह पंडित विनय पांडेय के नेतृत्व में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी नव दंपति को आशिर्वाद देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कमलेष्वर नारायण ने कहा कि सरकार प्रति जोड़े को बीस बीस हजार रुपए मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने इस सामूहित विवाह के लिए विधायक को साधुवाद दिया। मौके पर उपस्थित जिला परिशद सदस्य विकास कुमार ने कहा िकइस तरह के आयोजन से क्षेत्र में खुषीहाली आयेगी।
मौके पर बोलते हुए वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही ने जिस तरह से अपने गुरु के आशीर्वाद से गरीब परिवार के लोगो का लड़की का विवाह कराया हैं उसकी जितनी प्रशंसा करू वह कम हैं । इस मौके पर बीडीओ विशाल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपोनो, बीइइओ राकेश कुमार, बीपीओ रविन्द्र मेहता, बंशीधर नगर जिला परिषद प्रियंका देवी, सिया सिंह, प्रशांत सिंह, लक्ष्मण राम, अनिल चौबे, माटी कला बोर्ड सदस्य अविनाश देव ,डॉ नीतीश भारती, डॉ जेपी ठाकुर, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम के बावजूद शादि समारोह में नहीं पहुंचे, नसमो कार्यकर्ताओं में मायुसी दिखी: नवजवान संघर्ष मोर्चा के शादी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आने की सूचना से लोगों में काफी हर्ष व्याप्त था। परंतु अंतिम समय में मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यक्रम एकाएक रद्द हो गया। मुख्यमंत्री के आने के समय हो चुका था सारे स्पेशल सुरक्षा बल एवं प्रशासनिक पदाधिकारी हेलीपैड और समारोह स्थल पर पहुंच चुके थे। मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाषण के सुनने आए लोग निराश होकर वापस जाने लगे।