सोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक और कट्टरपंथ को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताते हुए कहा है कि इसके खिलाफ वैश्विक एक्शन का समय अब आ गया है। वह शुक्रवार को सोल शांति पुरस्कार (सोल पीस प्राइज) से नवाजे जाने के बाद बोल रहे थे। इनाम के रूप में मिले करीब 1.30 करोड़ रुपये को उन्होंने नमामि गंगे परियोजना को दान कर दिया।
प्रधानमंत्री ने बिना पाकिस्तान का नाम लिये कहा कि भारत पिछले 40 साल से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है। अब वक्त आ गया है कि जो मानवता में विश्वास करते हैं, वे ऐसी हरकतों को मुंहतोड़ जवाब दें। ऐसा करके ही हम दुनिया में शांति स्थापित कर सकते हैं। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर घेर रहे पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समझदारी दिखाते हुए उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करके संबंध ठीक किये।
सम्मान मिलने पर पीएम को सीएम रघुवर ने दी बधाई
मोदी की उपलब्धियों पर फिल्म
पुरस्कार से नवाजने से पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इससे जुड़ी एक फिल्म दिखायी गयी, जिसमें बताया गया कि मोदी एक साधारण परिवार से निकले, जिनके पिता चाय बेचते थे। इसके बाद दिखाया गया कि वह कैसे यूरोपीय, एशियाई आदि देशों को एक साथ लेकर चलते हैं। मोदी के क्लीन इंडिया की भी काफी तारीफ की गयी। इसके अलावा पर्यावरण के मुद्दे पर पीएम की चिंता, सोलर पावर को बढ़ावा देने की उनकी कोशिशों की भी तारीफ हुई।
आतंकियों के मददगार की सूची में ही रहेगा पाकिस्तान
नयी दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को आखिरी वक्त में हाफिज सईद के आतंकी संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इनसानियत को प्रतिबंधित कर आतंक के खिलाफ कार्रवाई का संदेश देने का प्रयास किया था, लेकिन पाक का यह दांव भी काम नहीं आ सका। दुनिया भर में आतंकियों की मदद को रोकने के लिए काम करने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखा है। यह फैसला इस साल अक्टूबर तक जारी रहेगा।