ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में बुधवार को भयानक आग लग गई। इसमें कम से कम 69 लोगों की मौत की खबर है। यह आग उस अपार्टमेंट में लगी थी जिसे रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। बांग्लादेश के दमकल विभाग के प्रमुख अली अहमद ने पहले ही बताया था कि अभी तक उन्होंने 45 शव बरामद किए हैं। शवों की संख्या बढ़ सकती है।
बांग्लादेश: गोदाम की आग में अबतक 69 की मौत
Previous Articleआ गया सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Fold
Next Article पाक हो वर्ल्ड कप से बाहर, खत लिखेगा BCCI
Related Posts
Add A Comment