जमशेदपुर। एनएच-33 के गड्ढे ने एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के रहने वाले युवक की जान ले ली। भिलाई पहाड़ी का रहने वाले बोड़ो सोरेन अपनी बाइक से पहासबनी से घर लौट रहा था। नेशनल हाइवे के एक हिस्से में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इस गड्ढे से बचने के लिए वो विपरीत दिशा में चल रहा था। तभी अज्ञात भारी वाहन ने सामने से टक्कर मारी और युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इसके चलते घटनास्थल पर बोड़ों की मौत हो गई।

सड़क के बीचों बीच डिवाइडर बना दिया गया
घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद क्षेत्र के लोग नेशनल हाईवे 33 की स्थिति को लेकर आक्रोशित थे। सड़क के बीचों बीच डिवाइडर बना दिया गया है। सड़क का एक हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे के चलते चलना मुश्किल हो गया है। इसके चलते दो पहिया वाहन गलत दिशा से चलने को मजबूर हैं।

पुलिस को मुआवजा देने की मांग रखी
घटना की सूचना मिलने के बाद जिला परिषद 4 के सदस्य पिंटू दत्ता पहुंचे व पुलिस को मुआवजा देने की मांग रखी। पुलिस ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। पिंटू दत्ता ने बताया- एनएच की हालत ऐसी है कि इसमें चलना मौत के सामान है। जल्द गड्ढे भर कर निर्माण किया जाना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version