नयी दिल्‍ली। मायावती की बहुजन समाज पार्टी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी एक साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय किया है। समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से तीन लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी जबकि बाकी बची 26 सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी होंगे।

जबकि, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में एसपी एक और बीएसपी तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस बात की जानकारी अखिलेश और मायावती की तरफ से जारी संयुक्त बयान में दी गयी है। उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा में सीटों की घोषणा के करीब हफ्ते भर बाद मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में सीट बंटवारे की खबर आई है। यूपी में बीएसीप 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि सपा 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version