आजाद सिपाही संवाददाता
सिंदरी। सिंदरी गौशाला दुर्गा मंदिर प्रांगण से श्री श्री श्याम सेवा समिति के नेतृत्व में श्याम निशान पदयात्रा झरिया श्याम मंदिर के लिए गुरुवार की सुबह प्रारंभ हुई। इस छठे बार निकाले गये पदयात्रा में श्याम भक्त हाथों में श्याम निशान लिए झूमते गाते जयकारों के साथ दिखाई दे रहे थे। इस यात्रा में करीब 500 भक्तों का रैली पदयात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंचा। इस निशान यात्रा में मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने घोष बजाकर चार चांद लगाया। इसमें गायक हरीश की मधुर आवाज में गणपति रखो मेरी लाज तथा निशान झरिया धाम ले चलो के भजन गाते हुए महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इस पदयात्रा के यजमान बने पहला निशान प्रकाश अग्रवाल सपत्नीक सीमा अग्रवाल ने उठाया।
इस श्याम भक्ति को रंग में रंगने के लिए मारवाड़ी महिला समिति, अग्रवाल सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में समिति के रामनिवास अग्रवाल, सुभाष गोयल, राजेश अग्रवाल, अशोक गोयल, बल्ला शर्मा, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश शर्मा, राहुल अग्रवाल, प्रदीप करीवाला, मनोज अग्रवाल, आतिश गर्ग, प्रकाश बाउरी, करण चौहान, शैलेश गोयल, राकेश पंडित, अरविंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रमेश शर्मा, केशर देवी, सिमा अग्रवाल, सुनैना अग्रवाल, आशा देवी, पूनम अग्रवाल, मंजू देवी, अभिषेक शर्मा, तानिष अग्रवाल, रिशव अग्रवाल, मानव अग्रवाल, तुषार गोयल, दीपम-रोनित अग्रवाल, आदि सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए रहे।