नयी दिल्ली। हवाई हमलों से बौखलाये पाकिस्तान ने गुरुवार को तीसरे दिन भी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना की चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर गोलाबारी की। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पुंछ के बल्नोई सेक्टर में इस दौरान एक नागरिक के घायल होने की सूचना है। फायरिंग के चलते सलामाबाद से क्रॉस एलओसी ट्रेड स्थगित कर दिया गया। पिछले दो दिन में भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की पांच चौकियां तबाह हो गयी थीं। पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा के बाबा खोरी, कलकल, घनिया टॉप, कलसिया सहित विभिन्न सेक्टरों में गुरुवार सुबह से ही फायरिंग की। मेंढर में फायरिंग के दौरान एक महिला की मौत हो गयी।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी में बुधवार तड़के पाकिस्तान ने सेना की चौकियों को छोटे हथियारों के साथ ही मोर्टार से निशाना बनाया। इसके चलते कमलकोट गांव का एक इलाका जद में आ गया। उरी के एसडीएम रियाज मलिक ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गयी। इसमें कमलकोट का एक इलाका चपेट में आ गया। आधे घंटे तक हुई गोलाबारी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। इलाके में कुछ परिवार थे, जिन्होंने गांव छोड़ने की ख्वाहिश जतायी। इसके बाद दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। जम्मू में एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में नत्थू टिब्बा पोस्ट को निशाना बनाते हुए करीब छह बजे फायरिंग की गयी। इसका जवाब सेना की 18 जैक राइफल यूनिट के जवानों ने भी दिया। पुंछ में शाम को करीब छह बजे मनकोट और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी गयी। पाकिस्तान की ओर से सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी की गयी।
पुंछ और नौशेरा में स्कूल कराये बंद
पुंछ तथा नौशेरा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तनाव के चलते बुधवार को छुट्टी कर दी गयी। जिला प्रशासन की तरफ से पुंछ एवं मेंढर में एनाउंसमेंट करवाते हुए लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के निर्देश दिये गये हैं। इससे पहले मंगलवार को जिला प्रशासन ने नौशेरा में पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। बुधवार की सुबह नौशेरा के स्कूल खुले थे, लेकिन बाद में उनको बंद कर दिया गया।