इस्लामाबाद। लगातार हर मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की अकड़ ढीली पड़ती दिखाई दे रही है। भारतीय वायुसेना के हाथों भारी तबाही झेलने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति की गुहार लगायी है। उनका कहना है कि वह आतंकवाद पर बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत आतंकवाद पर बातचीत करना चाहता है, तो पाकिस्तान तैयार है। इमरान खान ने कहा कि हमें इस पर बैठ कर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध हुआ, तो यह न ही मोदी और न ही मेरे नियंत्रण में होगा।
इमरान खान ने कहा कि दुनिया के इतिहास में जितनी भी लड़ाइयां हुई हैं, उनके बारे में गलत आकलन हुआ है। इस बात का पता लगाना मुश्किल है कि पहले किसने युद्ध शुरू किया और युद्ध खत्म कब होगा।