नयी दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा पकड़े गये भारतीय वायुसेना के पायलट को दूतावास से संपर्क कराने के लिए भारत ने नहीं कहा है, बल्कि वह उन्हें बेशर्त और फौरन वापस भेजने पर जोर दे रहा है। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी भाषा को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर किसी तरह का सौदा करने का कोई सवाल नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले की जांच पर वार्ता के लिए आगे बढ़ना होगा और इसके लिए भारत आतंकी संगठनों के खिलाफ फौरन, विश्वसनीय तथा प्रमाणित कार्रवाई चाहता है।
एक सूत्र ने कहा, ‘भारत ने वायुसेना के पायलट को दूतावास से संपर्क कराने को नहीं कहा है। हम उन्हें फौरन वापस चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट को खरोंच भी आयी तो पाकिस्तान को बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय पायलट को पकड़ कर पाक ने बहुत बड़ी भूल की है। बिना शर्त रखे पायलट को छोड़ दिया जाये।
भारत ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने विशेष तौर पर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जबकि हमने केवल जैश-ए-मोहम्मद के शिविर को निशाना बनाया। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाक मीडिया से कहा कि अगर दोनों देशों के तनाव में कमी आती है तो पाक भारतीय पायलट को रिहा करने पर विचार को तैयार है।